दो बरस पहले दो लोग मिले थे
आज वो ढूंढ के भी नहीं मिल पाते हैं
लेकर आए थे साथ जो तुम
थोड़ी अपनी मिश्री थोड़ा अपना नमक
लेकर अाई थी जो मैं
थोड़ी अपनी शहद थोड़ा अपना नमक
अब ना तुममें मिश्री है
ना मुझमें नमक
अब ना मुझमें मिठास है ना तुममें नमक
बस अब तुम्हारी गर्मी मुझमें है
और तुम में सांस लेती है
मेरी वही गमक
आंखें अब भी जब टकराती हैं
बोलती भी हैं और शर्माती भी हैं
जान अब भी है
मगर उतनी ही जितनी
सांस खींच ले जाती है
दो हाथ अब भी एक दूसरे को
एक ही जिस्म और जान का हिस्सा जानते हैं
दोनों के सिर अब भी अपना अपना सिरहाना
अपने हमजान के सीने पे पहचानते हैं
बस पहले दो जानें
खुशियों के लिबास में
संवर कर आती थीं
अब दो मर्ज़ मिलते हैं
अपने अपने मुदावे से
और कफ़नों में लिपट के आते हैं
जीने भर को ज़रूरी हो जितना
उतना भर
हवा से नमक
आसमां से मिश्री चुराते हैं
जीने भर को ज़रूरी हो जितना
बस उतना ही जी के रह जाते हैं।
सौम्या वफ़ा।(6/2/2020).
आज वो ढूंढ के भी नहीं मिल पाते हैं
लेकर आए थे साथ जो तुम
थोड़ी अपनी मिश्री थोड़ा अपना नमक
लेकर अाई थी जो मैं
थोड़ी अपनी शहद थोड़ा अपना नमक
अब ना तुममें मिश्री है
ना मुझमें नमक
अब ना मुझमें मिठास है ना तुममें नमक
बस अब तुम्हारी गर्मी मुझमें है
और तुम में सांस लेती है
मेरी वही गमक
आंखें अब भी जब टकराती हैं
बोलती भी हैं और शर्माती भी हैं
जान अब भी है
मगर उतनी ही जितनी
सांस खींच ले जाती है
दो हाथ अब भी एक दूसरे को
एक ही जिस्म और जान का हिस्सा जानते हैं
दोनों के सिर अब भी अपना अपना सिरहाना
अपने हमजान के सीने पे पहचानते हैं
बस पहले दो जानें
खुशियों के लिबास में
संवर कर आती थीं
अब दो मर्ज़ मिलते हैं
अपने अपने मुदावे से
और कफ़नों में लिपट के आते हैं
जीने भर को ज़रूरी हो जितना
उतना भर
हवा से नमक
आसमां से मिश्री चुराते हैं
जीने भर को ज़रूरी हो जितना
बस उतना ही जी के रह जाते हैं।
सौम्या वफ़ा।(6/2/2020).
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें