बुधवार, 5 अगस्त 2020

बहते बादल

बादलों संग थोड़ा मैं भी बह जाती हूं
थोड़ी सी हवा की ढील हो 
तो पतंग बन लहराती हूं
एक छत है बिना दीवारों
बिना छज्जों की
उसपर चढ़ बैठूं तो फ़िर
जाने क्या क्या बतियाती हूं
ज़मीं पे छोड़ के पाओं को
मुट्ठी में आसमां भर लाती हूं
गरम गरम छनते सूरज के गोले
और चांद का बताशा झोले में भर लाती हूं
पेट थोड़ा ख़ाली सा हो
या जेब सूनी सूनी
पर चंद हवा के खनकते सिक्कों से मैं
पसेरी  भर मन भर लाती हूं
सुबह के भूले दिल को
शामों से बहलाती हूं
बादलों संग थोड़ा मैं भी बह जाती हूं। 



सौम्या वफ़ा।© (२०/६/२०२०).

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें