सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

सारा आकाश

कुछ तो था
सब कुछ तो नहीं

पर उस सबकुछ के आगे का
थोड़ा कुछ था,
जो सब कुछ था
उस सब कुछ के आगे
अभी और भी बहुत कुछ था

जैसे,

हवा और हवा के आगे
सारा आकाश।


@सौम्या वफ़ा।©®

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें