यूं लगा कि कुछ खोने को है
बड़ा कोई सबब होने को है
कुछ बहुत ही ग़ज़ब होने को है
आसमां मेहरूम है रोशनी के साए से
समां मेहरूम है
हवा के हमसाए से
कोहरा ही कोहरा
धुआं ही धुआं
जाले ही जाले
बेपनाह छाए हैं
ना पंछी ही लौटे हैं घर को
ना पेट में तिनके ही कुलबुलाए हैं
यूं लगा कि कुछ होने को है
मगर ये क्या होने को है
क्यूं सूरज भी शर्मिंदा होके
बादलों में ख़ुद को छिपाए है
ना सितारे ही हैं
ना चांद ही है कहीं
अंधेरा भी आज उतना अंधेरा नहीं है
खबर आई है ये छुपते छुपाते
लुटेरों से ख़ुद की आबरू बचाते
यूं हुआ है कहीं
कि बादलों की मांग उजड़ी है
मातामों की बारिश हुई है
आग की बाढ़ बही है
ख़ून की खेली है होली
नरसंहार की ईद मनी है
कई लाशें थीं लटकी क्रिसमस ट्री पर
कई आंखों के कोटरों में
बुझे चिराग़ की दिवाली जमी थी
कई गर्दनें कटी थीं फसलों की तरह
कई फंदों पे लोहड़ी के झूले झुलाए हैं
चीख पुकारों के संगीत
दहशत के ताशे बजाए हैं
मातमों के फूल बरसे हैं
अर्थियों के इतर गुलाब लगाए हैं
खबर आई है कि आज
आसमां की ओर जाना भी नहीं
आज सारे आसमां पर
विधवा के साए हैं।
सौम्या वफ़ा।©®
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें