मुझे नहीं गढ़नी है वो कहानियां
जिनमें कविताएं गुम हो जाती हैं
कि जब भी कहानियां गढ़ो
तो कविताएं जाने कहां गुम हो जाती हैं
ठीक वैसे ही
जैसे जीते तो हैं सांस लेने के लिए
मगर कहानी गढ़ने की रस्साकशी में
सांस लेने की फ़ुरसत ही नहीं मिल पाती है
पर जब हम संग
कविता जी रहे होते हैं
तो साथ कितनी ही कहानियां
बनती चली जाती हैं
किसी जादूई चाबी की तरह
हर रहस्य को खोलती चली जाती हैं
बिल्कुल वैसे ही जैसे
जब सांस भरो तो
ज़िन्दगी में जान आ जाती है
मुझे नहीं चाहिए तुमसे
ये कहानियों की उलझन
मुझे गोदभराई में देना तुम
अपनी कविता की सहजता
जीने को मत देना वही
सहारा पुराना कहानियों का
मुझे देना जीने की वजह
गोद में देकर कोई नई कविता
मुझे मत बनाना तुम अपनी कहानी
जो तानेबानो में फंस कर रह जाती है
मुझे बना लेना तुम अपनी कविता
जो सांसों में घुलकर
हवा में बस जाती है।
मुझे नहीं गढ़नी है वो कहानियां
जिनमें कविताएं गुम हो जाती हैं।
सौम्या वफ़ा।©
जिनमें कविताएं गुम हो जाती हैं
कि जब भी कहानियां गढ़ो
तो कविताएं जाने कहां गुम हो जाती हैं
ठीक वैसे ही
जैसे जीते तो हैं सांस लेने के लिए
मगर कहानी गढ़ने की रस्साकशी में
सांस लेने की फ़ुरसत ही नहीं मिल पाती है
पर जब हम संग
कविता जी रहे होते हैं
तो साथ कितनी ही कहानियां
बनती चली जाती हैं
किसी जादूई चाबी की तरह
हर रहस्य को खोलती चली जाती हैं
बिल्कुल वैसे ही जैसे
जब सांस भरो तो
ज़िन्दगी में जान आ जाती है
मुझे नहीं चाहिए तुमसे
ये कहानियों की उलझन
मुझे गोदभराई में देना तुम
अपनी कविता की सहजता
जीने को मत देना वही
सहारा पुराना कहानियों का
मुझे देना जीने की वजह
गोद में देकर कोई नई कविता
मुझे मत बनाना तुम अपनी कहानी
जो तानेबानो में फंस कर रह जाती है
मुझे बना लेना तुम अपनी कविता
जो सांसों में घुलकर
हवा में बस जाती है।
मुझे नहीं गढ़नी है वो कहानियां
जिनमें कविताएं गुम हो जाती हैं।
सौम्या वफ़ा।©