हवा से कहो अब हवा हवा हो गई है
और हैरानी ने हैरान होकर
दम है तोड़ दिया
कोई आकर आग़ से कह दो
कि अब पिघला कर बुझा दे
ये बेवजह फड़फड़ाती
रोशनी की लौ
ये मचलती है तो
खामखां तड़पते हैं कुछ
चेहरे रंगों के
एक जली जली सी बू
आती है
कुछ पाक वफ़ा पे
नापाक इरादों के
और खामखां ही भभक पड़ती है
एक जानी पहचानी ख़ुशबू
वो ख़ुशबू जो कभी
इत्र थी मेरे बदन का
मगर आज
बस लिबास है एक सितम का
बुझेगी ये तो वो
वो परछाई भी बुझ जाएगी
जो बिना पूछे ही आकर दीवारों पर
यूं पसर जाती है
जैसे मानो घर हो उसी का
ये मनमानी ना रोशनी की
ना परछाई की अब चलेगी
ना ही तो ये घर है उस परछाई का
ना ही तो अब हक़ है उसे रोशनी का।
सौम्या वफ़ा।©
और हैरानी ने हैरान होकर
दम है तोड़ दिया
कोई आकर आग़ से कह दो
कि अब पिघला कर बुझा दे
ये बेवजह फड़फड़ाती
रोशनी की लौ
ये मचलती है तो
खामखां तड़पते हैं कुछ
चेहरे रंगों के
एक जली जली सी बू
आती है
कुछ पाक वफ़ा पे
नापाक इरादों के
और खामखां ही भभक पड़ती है
एक जानी पहचानी ख़ुशबू
वो ख़ुशबू जो कभी
इत्र थी मेरे बदन का
मगर आज
बस लिबास है एक सितम का
बुझेगी ये तो वो
वो परछाई भी बुझ जाएगी
जो बिना पूछे ही आकर दीवारों पर
यूं पसर जाती है
जैसे मानो घर हो उसी का
ये मनमानी ना रोशनी की
ना परछाई की अब चलेगी
ना ही तो ये घर है उस परछाई का
ना ही तो अब हक़ है उसे रोशनी का।
सौम्या वफ़ा।©
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें