दरिया के इस पार थे लेकर नाम तुम्हारा
दरिया से उस पार को चले लेकर नाम तुम्हारा
जाना तुम्हें माझी
मगर तुम सैलाब निकले
डूबे फ़िर मझधार में भी
लेकर नाम तुम्हारा
सांसें भी टूटी
हिम्मत भी छूटी
बस फिर तिनके के सहारे
पार कर लगाया किनारा
ख़ामोश थे फ़िर भी
दुआ पढ़ी थी तब भी
एक नाम तुम्हारा
इस पार आके जो देखा पीछे तो
दरिया कहीं नहीं था
ना कहीं था किनारा
मुस्कुराए ख़ुद पे और देखा आईना
ख़ुद अब हम दरिया हैं
और लहरों पर है चेहरा तुम्हारा
किनारे पर लिखी है चेतावनी
कि दरिया गहरा है कितना
और उसके भी उप्पर है
नाम तुम्हारा।
सौम्या वफ़ा।©
दरिया से उस पार को चले लेकर नाम तुम्हारा
जाना तुम्हें माझी
मगर तुम सैलाब निकले
डूबे फ़िर मझधार में भी
लेकर नाम तुम्हारा
सांसें भी टूटी
हिम्मत भी छूटी
बस फिर तिनके के सहारे
पार कर लगाया किनारा
ख़ामोश थे फ़िर भी
दुआ पढ़ी थी तब भी
एक नाम तुम्हारा
इस पार आके जो देखा पीछे तो
दरिया कहीं नहीं था
ना कहीं था किनारा
मुस्कुराए ख़ुद पे और देखा आईना
ख़ुद अब हम दरिया हैं
और लहरों पर है चेहरा तुम्हारा
किनारे पर लिखी है चेतावनी
कि दरिया गहरा है कितना
और उसके भी उप्पर है
नाम तुम्हारा।
सौम्या वफ़ा।©
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें