सांसों का तेरी मैं चढ़ाऊंगी धतूरा
तुम मेरी सांसों का पी लेना महुआ
डोलेंगे हम फिर पंख लगाए
जैसे माटी उड़े बनके धुआं
खींच लेना अपनी पलकों से तुम
मेरी सांस सांस का हर तार
नील भरना रात भर
तुम नीली रात में
रात भर रंगू मैं सफेद चादर
गाढ़ी लाल
भोर हो फिर जब सूरज उगे
धारा बन जाऊं मैं
और कर देना तुम जल का तरपन
दुपहरी तक फिर निपट जाएंगे
सारे जग के काज
मैं महकूंगी तो तुम जलना जैसे कपूर
और तुम जलो तो महकुंगी मैं जैसे
बरसों की छिपी कस्तूर
तुम धूप ढले तो बन जाना शिवालय
मैं मलूं तुमको घी और चन्दन
तुम माथे मेरे मलना कुमकुम
तुम पीसना दो पाटों में हल्दी
और
मैं भर लूंगी दो हाथों में मेहंदी
दे देना आवाज़ हवा को
तैयार हो जाए जब डोली
बुला लाना तारों को भी
मंगवा लाना चंदा की थाल
जब तक उतरे गोधूलि
फिर और रह ना जाएगा
दीन दस्तूर का
कोई भी काम काज
और शाम ढले तक उठेगी जब डोली
एक ही होगा सत्य जैसे राम नाम
और सत्य सब जान के सारा
तोड़ चलूंगी मोह के बंधन
सौंपूंगी तुझको जो है तेरा
मुक्त हो के करूंगी
तेरा सब तुझको अर्पण।।
@सौम्या वफ़ा।©
(तेरा तुझको अर्पण, अर्पण और तर्पण दोनों ३० जनवरी २०२० को ही कर दिया था। प्रेम में श्राद्ध।)
तुम मेरी सांसों का पी लेना महुआ
डोलेंगे हम फिर पंख लगाए
जैसे माटी उड़े बनके धुआं
खींच लेना अपनी पलकों से तुम
मेरी सांस सांस का हर तार
नील भरना रात भर
तुम नीली रात में
रात भर रंगू मैं सफेद चादर
गाढ़ी लाल
भोर हो फिर जब सूरज उगे
धारा बन जाऊं मैं
और कर देना तुम जल का तरपन
दुपहरी तक फिर निपट जाएंगे
सारे जग के काज
मैं महकूंगी तो तुम जलना जैसे कपूर
और तुम जलो तो महकुंगी मैं जैसे
बरसों की छिपी कस्तूर
तुम धूप ढले तो बन जाना शिवालय
मैं मलूं तुमको घी और चन्दन
तुम माथे मेरे मलना कुमकुम
तुम पीसना दो पाटों में हल्दी
और
मैं भर लूंगी दो हाथों में मेहंदी
दे देना आवाज़ हवा को
तैयार हो जाए जब डोली
बुला लाना तारों को भी
मंगवा लाना चंदा की थाल
जब तक उतरे गोधूलि
फिर और रह ना जाएगा
दीन दस्तूर का
कोई भी काम काज
और शाम ढले तक उठेगी जब डोली
एक ही होगा सत्य जैसे राम नाम
और सत्य सब जान के सारा
तोड़ चलूंगी मोह के बंधन
सौंपूंगी तुझको जो है तेरा
मुक्त हो के करूंगी
तेरा सब तुझको अर्पण।।
@सौम्या वफ़ा।©
(तेरा तुझको अर्पण, अर्पण और तर्पण दोनों ३० जनवरी २०२० को ही कर दिया था। प्रेम में श्राद्ध।)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें