बचपन के बक्से से निकालीं
कुछ पेंसिलें पुरानी गुम हुई कहानियों की
जवानी की तेज़ धार से छीली
पेंसिलों से उतारीं
लहराती कविताओं की कतरनें
सजा लीं जिनसे बढ़ती उम्र की ओरिगैमी
बढ़ बढ़ के बढ़ चली
टूटी फूटी बोलियों की अपनी ही भाषाएं
संग बढ़ के बढ़ चलीं
छोटी से बड़ी हो चुकी आशाएं
पेंसिल से पेन
पेन से फाउंटेन पेन हुईं
महंगी से महंगी इंक हुईं
वो सारे चटपटी चाट से चुटकुले
वो सारी दो रुपए में चार
जितनी सस्ती कविताएं
वो सारी हल्की फुल्की सी कहानियां
जिनके सहारे लिखे थे
टेढ़े मेढे आड़े तिरछे अक्षरों में
पहले पहले जज़्बात
वही सारे अब हुए
सोच समझ के लिखे
कैलक्युलेटेड इज़हार
डायरियों के किस्से बन गए दास्तां
और कागजों के पीले धब्बे
हुईं कविताएं बेकार
एक बड़ी गाड़ी हुई
एक घर, चारदीवारी हुई
कंप्यूटर, लैपटॉप
मोबाइल की
अपनी अपनी मेजें
अपनी अपनी आलमारी हुईं
जगह नहीं थी बची
तो टांड़ पे उठा के रख दिया
वो बचपन से भरा बक्सा कहानियों का
डालकर उसपे दादी की पुरानी लोई का पर्दा
कविताओं की कतरनें
पेनसिलों के साथ
अलविदा सी हुईं
कागजों के धब्बे पीले से भूरे हुए
जिनको अब भी सहेजे थी
कबाड़ से झांकती पहली डायरी
जिसके पन्ने अब भी कर रहे थे
हवा से बातें
जिसका रोशनदान थी
बाबा की फट चुकी बंडी
उसे तलाश थी नई रोशनी की
रोशनदान की नहीं
हवाई जहाज की खिड़कियों की
जिसके बीच से अब भी झांक रहे थे
दो सबसे पुराने साथी
जीवन की सबसे पहली समझ
सबसे पहली आज़ादी
झांक रही थी पहली नांव
झांक रहा था उड़ने का सपना लिए
छोटा सा हवाई जहाज़
ये सब समेटे डायरी
अपनी जगह दोबारा बनाने से पहले
बन गई कविता
गुम हुई कहानियों की
अब नए नए कंप्यूटर पर थी
आज की ताज़ा खबर
डायरी के पन्नों की जगह
पब्लिक पोस्ट ने ले ली थी
जहां कभी जिन्हें कोई नहीं पढ़ता था
वो सब अब ज़ोर शोर से पढ़े जाते हैं
और ख़ामोश जो कुछ भी नहीं लिखा जाता
वो सब बन जाता है
बिना किसी दस्तावेज़ के
एक बहती जाती कविता
एक अंतहीन कहानी
बस जाते जाते आज बचा ली थी
बचपन के बक्से से निकली
जीवन भर की कमाई
और बचत सारी जमा कर दी
बुढ़ापे की तिज़ोरी में,
ज़िंदा बची कहानियां
मुस्कुराती कविताओं की।
सौम्या वफ़ा।©
कुछ पेंसिलें पुरानी गुम हुई कहानियों की
जवानी की तेज़ धार से छीली
पेंसिलों से उतारीं
लहराती कविताओं की कतरनें
सजा लीं जिनसे बढ़ती उम्र की ओरिगैमी
बढ़ बढ़ के बढ़ चली
टूटी फूटी बोलियों की अपनी ही भाषाएं
संग बढ़ के बढ़ चलीं
छोटी से बड़ी हो चुकी आशाएं
पेंसिल से पेन
पेन से फाउंटेन पेन हुईं
महंगी से महंगी इंक हुईं
वो सारे चटपटी चाट से चुटकुले
वो सारी दो रुपए में चार
जितनी सस्ती कविताएं
वो सारी हल्की फुल्की सी कहानियां
जिनके सहारे लिखे थे
टेढ़े मेढे आड़े तिरछे अक्षरों में
पहले पहले जज़्बात
वही सारे अब हुए
सोच समझ के लिखे
कैलक्युलेटेड इज़हार
डायरियों के किस्से बन गए दास्तां
और कागजों के पीले धब्बे
हुईं कविताएं बेकार
एक बड़ी गाड़ी हुई
एक घर, चारदीवारी हुई
कंप्यूटर, लैपटॉप
मोबाइल की
अपनी अपनी मेजें
अपनी अपनी आलमारी हुईं
जगह नहीं थी बची
तो टांड़ पे उठा के रख दिया
वो बचपन से भरा बक्सा कहानियों का
डालकर उसपे दादी की पुरानी लोई का पर्दा
कविताओं की कतरनें
पेनसिलों के साथ
अलविदा सी हुईं
कागजों के धब्बे पीले से भूरे हुए
जिनको अब भी सहेजे थी
कबाड़ से झांकती पहली डायरी
जिसके पन्ने अब भी कर रहे थे
हवा से बातें
जिसका रोशनदान थी
बाबा की फट चुकी बंडी
उसे तलाश थी नई रोशनी की
रोशनदान की नहीं
हवाई जहाज की खिड़कियों की
जिसके बीच से अब भी झांक रहे थे
दो सबसे पुराने साथी
जीवन की सबसे पहली समझ
सबसे पहली आज़ादी
झांक रही थी पहली नांव
झांक रहा था उड़ने का सपना लिए
छोटा सा हवाई जहाज़
ये सब समेटे डायरी
अपनी जगह दोबारा बनाने से पहले
बन गई कविता
गुम हुई कहानियों की
अब नए नए कंप्यूटर पर थी
आज की ताज़ा खबर
डायरी के पन्नों की जगह
पब्लिक पोस्ट ने ले ली थी
जहां कभी जिन्हें कोई नहीं पढ़ता था
वो सब अब ज़ोर शोर से पढ़े जाते हैं
और ख़ामोश जो कुछ भी नहीं लिखा जाता
वो सब बन जाता है
बिना किसी दस्तावेज़ के
एक बहती जाती कविता
एक अंतहीन कहानी
बस जाते जाते आज बचा ली थी
बचपन के बक्से से निकली
जीवन भर की कमाई
और बचत सारी जमा कर दी
बुढ़ापे की तिज़ोरी में,
ज़िंदा बची कहानियां
मुस्कुराती कविताओं की।
सौम्या वफ़ा।©
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें