मैंने नाम ही नहीं बदला
पहचान बदली है
राहें नहीं बदलीं
मंज़िल बदली है
जहां से तुम चले थे छोड़ के
वहीं से नई चाह मिली है
पानी में डूबते की आह थी
मगर डूब के ही थाह मिली है
तुम चले जो आगे
छोड़कर मुझे पीछे
तो मैंने भी उप्पर की राह पकड़ी है
तुमने आकाश होके ज़मीं पे चलना चुना
तो मैंने भी आसमां में उड़ने की चुनी है
मैंने पता ही नहीं सूरत भी बदली है
ठिकाना ही नहीं सीरत बदली है
तुम आओ पहचानने तो
ख़ुद को ले के आना
मैंने हर नए पते की चाबी ,आज भी
तुम्हारी ही जेब में रक्खी है
तुम पहचान लोगे मुझको
जो तुमने ख़ुद की पहचान
पहचान ली है
मैंने नाम ही नहीं बदला
पहचान बदली है।
सौम्या वफ़ा।
पहचान बदली है
राहें नहीं बदलीं
मंज़िल बदली है
जहां से तुम चले थे छोड़ के
वहीं से नई चाह मिली है
पानी में डूबते की आह थी
मगर डूब के ही थाह मिली है
तुम चले जो आगे
छोड़कर मुझे पीछे
तो मैंने भी उप्पर की राह पकड़ी है
तुमने आकाश होके ज़मीं पे चलना चुना
तो मैंने भी आसमां में उड़ने की चुनी है
मैंने पता ही नहीं सूरत भी बदली है
ठिकाना ही नहीं सीरत बदली है
तुम आओ पहचानने तो
ख़ुद को ले के आना
मैंने हर नए पते की चाबी ,आज भी
तुम्हारी ही जेब में रक्खी है
तुम पहचान लोगे मुझको
जो तुमने ख़ुद की पहचान
पहचान ली है
मैंने नाम ही नहीं बदला
पहचान बदली है।
सौम्या वफ़ा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें