बुधवार, 16 दिसंबर 2020

इबादत

 ख़ामोश बैठ कहीं

 कोई इबादत लिखूं

 माथे पे बहती नदी की

 एक लकीर खींच

 कोई नई इबारत लिखूं

 ज़मीं पे पसरी दहलीज़ों को

 ज़मीं में मिला, उनपे 

जीने की इजाज़त लिखूं

 मैं हर ज़र्रे की कोरी स्लेटों पर,

 मुहब्बत की आदत लिखूं

 ज़िन्दगी हो फ़लसफ़ा,

 और मैं उसपे 

 इनायत लिखूं

 ख़ामोश बैठ कहीं

 कोई इबादत लिखूं।


सौम्या वफ़ा।०


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें