ये दुनिया है दूर के ढोल सुहावनी
हर किसी को है अपनी छौंकनी
हर किसी को है अपनी बघारनी
सच्चा सौदा करे जो
खा जाए वो ही गच्चा
पेट ख़ाली
जेबें ख़ाली
दिल थोड़ा थोड़ा रोए
छुप के मां के आंचल में
जैसे रोए बच्चा
थोड़ा चोरी कर ले ख़बरें
थोड़ा जमकर पीटे थाली
कुछ निकलकर खुल्लखुल्ला
हरकतें कर ले मवाली
दिन भारी भारी हो चले हैं
रातें पूरी बवाली
मुंह पर अंगौछा बांधे
मनाए है बिन मौसम दिवाली
अगली सुबह भर भर के
कुट्टमस कर दे उनकी
जो बचाए हैं जान हमारी
अब हर सुबह ख़ुदा खड़ा है
लेके हाथ में डमरू
नाचें हम सब बने जमूरे
एक वो ही ठहरा असली मदारी
एक डुग - डुग हुई नहीं कि
दिल कांपता है धुक- धुक
कश्ती कीचड़ में है जम गई
ना जहाज़ उड़े
ना दौड़े छुक - छुक
लुटेरे बने लूटते रहे
कुदरत को
लूट सके जब तक
अब ख़ुदा ने लाठी ऐसी मारी
कीमतें चुकानी पड़ रही हैं भारी
जल गई है कितनों की रस्सी
फ़िर भी अकड़ नहीं गई सारी
चूल्हा चौका हो गया भसम
दाल गली नहीं
रोटी झुलस गई बेचारी
जिधर देखो उधर
चार कंधों पर
निकल पड़ी है एक सवारी
जाने कब तक चलेगा खेल निराला
ना कहना ये कहावतें हैं पुरानी
दादी नानी की है कहानी
थोड़ा तो अब सुधर जाओ
कि ना पछताना होए दोबारा
ये दुनिया है दूर के ढोल सुहावनी
हर किसी को है अपनी छौंकनी
हर किसी को है अपनी बघारनी ।
सौम्या वफ़ा।©
हर किसी को है अपनी छौंकनी
हर किसी को है अपनी बघारनी
सच्चा सौदा करे जो
खा जाए वो ही गच्चा
पेट ख़ाली
जेबें ख़ाली
दिल थोड़ा थोड़ा रोए
छुप के मां के आंचल में
जैसे रोए बच्चा
थोड़ा चोरी कर ले ख़बरें
थोड़ा जमकर पीटे थाली
कुछ निकलकर खुल्लखुल्ला
हरकतें कर ले मवाली
दिन भारी भारी हो चले हैं
रातें पूरी बवाली
मुंह पर अंगौछा बांधे
मनाए है बिन मौसम दिवाली
अगली सुबह भर भर के
कुट्टमस कर दे उनकी
जो बचाए हैं जान हमारी
अब हर सुबह ख़ुदा खड़ा है
लेके हाथ में डमरू
नाचें हम सब बने जमूरे
एक वो ही ठहरा असली मदारी
एक डुग - डुग हुई नहीं कि
दिल कांपता है धुक- धुक
कश्ती कीचड़ में है जम गई
ना जहाज़ उड़े
ना दौड़े छुक - छुक
लुटेरे बने लूटते रहे
कुदरत को
लूट सके जब तक
अब ख़ुदा ने लाठी ऐसी मारी
कीमतें चुकानी पड़ रही हैं भारी
जल गई है कितनों की रस्सी
फ़िर भी अकड़ नहीं गई सारी
चूल्हा चौका हो गया भसम
दाल गली नहीं
रोटी झुलस गई बेचारी
जिधर देखो उधर
चार कंधों पर
निकल पड़ी है एक सवारी
जाने कब तक चलेगा खेल निराला
ना कहना ये कहावतें हैं पुरानी
दादी नानी की है कहानी
थोड़ा तो अब सुधर जाओ
कि ना पछताना होए दोबारा
ये दुनिया है दूर के ढोल सुहावनी
हर किसी को है अपनी छौंकनी
हर किसी को है अपनी बघारनी ।
सौम्या वफ़ा।©