सबसे सुंदर है बिना कहे
मन के आंगन में
प्रेम दरपन देख लेना
सबसे मधुर है बिना सुने ही
मौन पड़े सुरों की धुन सुन लेना
सबसे प्रेममय है बिना स्पर्श के ही
आलिंगन में समेट लेना
सबसे मीठा है मन में कड़वा घोले जो
उसे वहीं रोक लेना
सबसे सुगंधित है
मुरझाए मन में जीवन अमृत बो लेना
मन दर्पण में देखोगे जब भी
सुंदरता की मूरत
दिखेगी अपनी ही
धुली हुई नई नवेली
भोली सूरत
मन अपना, सूरत अपनी
मन की मूरत में बसती सीरत अपनी
अपनी ही है , अपनी जान के
जब जी चाहे देख लेना
सबसे सुंदर है बिना कहे
मन के आंगन में
प्रेम दर्पण देख लेना।
@सौम्या वफ़ा।०©
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें